केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान सोमवार को सारण जिले के छपरा पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।

चिराग पासवान ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज भारत माता के वीर सपूत थे, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। पहलगाम की आतंकी घटना के बाद सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें आतंकियों का खात्मा किया गया, लेकिन इसके लिए हमें अपने कई बहादुर जवानों की कुर्बानी भी देनी पड़ी।

उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। चिराग पासवान ने मोहम्मद इम्तियाज की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत पर न सिर्फ सारण जिला, बल्कि पूरा देश गर्व करता है। उन्होंने जो बलिदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
नालंदा के जवान सिकंदर राउत को तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि.. सरकार से की ये मांग
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकारें शहीद के परिवार की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। सरकार का प्रयास है कि शहीद के परिजनों को सम्मानजनक जीवन मिले और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।