ट्रेन नंबर 22450 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (Bihar Samparak Krantri Express Train) में पटना रेल पुलिस ने ऑपरेशन रेड चलाया। यात्री द्वारा मिली सूचना पर पाटलिपुत्र जंक्शन पर रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आनंद विहार एक्सप्रेस से भी अवैध शराब की बरामदगी ऑपरेशन रेड के तहत की गई है।

पटना रेल पुलिस की 4 टीम सभी स्टेशनों पर अवैध शराब तस्करों और माफियाओं के पीछे लगी है। ऑपरेशन रेड और ऑपरेशन क्लीन में ट्रेनों में चोरी, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर हाल के दिनो में बड़ी करवाई हुई है। फिलहाल ट्रेनों में अपराधियों और शराब तस्करों के सफाई का काम निरंतर चलता रहेगा।
दिल्ली से बिहार आने के लिए रेलवे ने चलायी कई समर स्पेशल ट्रेनें.. जानिए टाइम टेबल
दानापुर, नेऊरा, परसा और पटना में जगह बदल बदल कर अवैध शराब की खेप को पहुंचाने का काम करने वाले राजकुमार, नीतीश कुमार, रईश, गौरव कुमार, साहिल कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है सभी पटना के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है। रेल पुलिस की पूछताछ में अन्य माफियाओं और तस्करों का नाम सामने आया है, जिसके आलोक में कार्रवाई जारी है।