बिहार में नक्सलियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है और हर बार अपनी उपस्थिति का अहसास कराते है। इसी क्रम में गया (Gaya) जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र पिपरवार गांव के समीप राम कंस्ट्रक्शन के द्वारा सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी चिपकाया जिसमें नक्सलियों ने लिखा था कि कंस्ट्रक्शन के मुंशी और ठेकेदार के द्वारा हमारा कॉल नहीं उठाया गया था, इसलिए जवाब में उन्होंने यह कदम उठाते हुए पोकलेन मशीन को आग लगा दिया।
नक्सलियों का गुस्सा
बता दें कि लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिसको दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले कि जांच करने लगी। बताया जा रहा है कि यह मामला रंगदारी से जुड़ा है जहां नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन ठेकेदार और मुंशी से रंगदारी की मांग को लेकर फोन था लेकिन ठेकेदारों ने इस मामले को अनदेखा किया जिसके नतीजन नक्सलियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सड़क बनाने वाली मशीन को आग में झोंक दिया।