राजद नेता तेज प्रताप यादव के अनुष्का यादव के साथ रिश्ते के खुलासे के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है। अब इस पर लालू यादव के दोनों साले यानि तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव और साधु यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। एक ने लालू यादव के फैसले का समर्थन किया है तो एक ने इस फैसले को गलत बताया है।
साधु यादव ने क्या कहा
लालू प्रसाद यादव के साले और तेज प्रताप यादव के बड़े मामा साधु यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने जो तेज प्रताप पर फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है हम उसका समर्थन करते हैं। साधु यादव ने कहा कि मैं इससे ज्यादा नहीं कुछ बोलूंगा। मैं यही कह सकता हूं जो फैसला लिया है उन्होंने गार्जियन की हैसियत से मैं उसकी पूरी तरह से समर्थन करता हूं और वह फैसला बिल्कुल सही है।
उनसे जब पूछा गया कि इस पूरे मामले में अब क्या होगा तो उन्होंने कहा मैं नहीं कुछ कह सकता हूं। बड़े-बड़े लोग बहुत कुछ कर रहे हैं तो उसके बारे में आप लोग क्या कहते हैं। मैं इससे ज्यादा इस पूरे मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।
सुभाष यादव ने गलत बताया
वहीं लालू प्रसाद यादव के साले और तेज प्रताप यादव के दूसरे मामा सुभाष यादव ने लालू प्रसाद यादव के फैसले को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का फैसला बिल्कुल गलत है। एक फोटो आने पर इस तरह का फैसला नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिस समय लालू यादव को फैसला लेना था, उस समय उन्होंने नहीं लिया। उनको पहले फैसला लेना था। उन्होंने कहा कि इस मामले में तेज प्रताप यादव को सामने आकर पूरी बात रखनी चाहिए या जिस लड़की के बारे में बात हो रही है उसे भी आकर पूरा मामला रखना चाहिए। नहीं तो बिहार की जनता के साथ-साथ हम लोग भी हवा में घूम रहे हैं कि मामला क्या है।