बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो चुकी है। रविवार देर शाम मुंगेर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कई अहम बयान दिए, जिसमें उन्होंने एनडीए सीट बंटवारे को लेकर भी बड़ा बयान दिया। चिराग पासवान के चालीस सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन का निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा। लोकसभा चुनाव की तरह सभी एनडीए घटक दल आपस में बैठकर तय करेंगे कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
बिहार की राजनीति में ‘पोस्टर वार’.. चिराग शेखपुरा से लड़ेंगे चुनाव, तेजस्वी यादव रुकने वाले नहीं !
बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके संस्थापक लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद आज भी लालू यादव की पार्टी है। वही नेता तय करते हैं और वही पार्टी चलाते हैं। चुनाव के वक्त लालू यादव खूब दिखाई देते हैं, लेकिन हारना तय होता है।
बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों होने की संभावना.. छठ पर्व को ध्यान में रखेगा चुनाव आयोग !
वहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बिहार की जनता को भरोसा है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जनता वोट करेगी। राज्य में विकास, सुशासन और स्थिरता की मिसाल कायम हुई है।