पांच में से चार राज्यों में भाजपा की शानदार जीत के बाद, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आज “2022 के परिणामों को 2024 के परिणामों की झलक” कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी और 2024 में तय की जाएगी। भारत का भविष्य राज्य के चुनावों में नहीं हो सकता। साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि साहेब को यह बात पहले से पता है। यह विपक्ष पर दवाब डालने और मनोवैज्ञानिक लाभ लेने के लिए के लिए एक चतुर प्रयास मात्र है। इसलिए इन नतीजों से डरने कि जरुरत नहीं है और ना ही किसी झूठे वादे में फंसे।
पीएम मोदी का अभिभाषण
बता दें कि पीएम मोदी ने कल दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में अपने अभिभाषण में कहा था कि राज्य के चुनाव परिणाम, विशेष रूप से यूपी में, 2024 के आम चुनाव के परिणाम की पहली झलक दिखाते हैं। कई लोगों का कहना था कि 2019 के आम चुनाव का भाग्य तय किया गया था जब 2017 उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम घोषित हुए थे। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यही बात यहां भी लागु होती है।