बिहार में 2025 चुनावी साल है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) एक साथ चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं, यह दिखाने के लिए जेडीयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर साथ साथ लगाये गये। और अब बीजेपी कार्यालय में सीएम नीतीश की फोटो भी लग गई है। ऐसा पहली बार है कि एक राजनीतिक दल के पोस्टर पर किसी अन्य नेता की तस्वीर लगी हो।

पहले पटना में जेडी(यू) कार्यालय के बाहर जेडी(यू) नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए। जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर लिखा है कि ‘लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार’ और ‘महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार’। और अब ठीक ऐसा ही पोस्टर पर बीजेपी कार्यालय में भी लगाया गया है।

‘बाबा-ए-कौम’ के बेटे तनवीर अंसारी राजद में शामिल.. तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता
दरअसल, विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर निशाना साधा था कि जेडीयू का अस्तित्व खत्म हो गया है और उस पर बीजेपी अ कब्जा हो गया है। लेकिन अब बीजेपी कार्यालय में सीएम नीतीश की फोटोलगा कर विपक्षी दलों को जवाब देने की कोशिश की गई है। एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल भाजपा और जदयू मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।