बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित एएनएम नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर 7468 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रुप से मोना कुमारी, नीलू कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिया सिन्हा एवं रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे।

ANM को सौंपा नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 12 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का है और इसी कड़ी में स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बहाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियुक्त एएनएम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्री ने भी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। नियुक्ति पत्र पाकर एएनएम के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई।

मतदाताओं को परेशानी हुई तो.. विपक्ष के साथ चुनाव आयोग के पास जायेंगे दिलीप जायसवाल
सीएम नीतीश का वादा
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी और 34 लाख रोजगार के अवसर देने का वादा किया था। इसी कड़ी में राज्य सरकार लगातार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 7,468 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे।