राजधानी पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है। उमेश पटना सिटी इलाके का रहने वाला है और उस पर पहले से हत्या के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई स्कूटी और हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
BIG BREAKING : गोपाल खेमका का शूटर गिरफ्तार.. पटना पुलिस जल्द करेगी हत्याकांड का खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमेश यादव को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उमेश ने खुलासा किया कि वारदात के बाद वह पटना म्यूजियम के सामने स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छिपा हुआ था। यह फ्लैट अशोक कुमार गुप्ता के नाम पर है। पुलिस ने वहीं से दो और संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उमेश यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी बरामद कर ली गई। उमेश के साथ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पूर्णिया में पांच लोगों को जिंदा जलाया.. भड़के तेजस्वी और पप्पू यादव
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से हत्याकांड के पीछे की साजिश और शेष आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। गोपाल खेमका की हत्या ने पटना के कारोबारी जगत में सनसनी फैला दी थी, और अब पुलिस की यह कार्रवाई मामले के सुलझने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।