बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच एनडीए कुनबे में अंदरूनी कलह उभर कर सामने आ रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के फायरब्रांड विधायक गोपाल मंडल ने चिराग पर तीखा हमला बोला है और उन्हें “शून्य पर आउट” बता दिया।
भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंडल ने चिराग पासवान के राजनीतिक कद पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “वह अपने पिता रामविलास पासवान जैसे कदावर नेता नहीं हैं। NDA के सहयोग के बिना वह एक भी सीट नहीं निकाल सकते। उनके खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात हास्यास्पद है। अगर JDU और BJP का समर्थन हटा दिया जाए, तो चिराग वहीं रह जाएंगे, जहां आज हैं – शून्य पर।”
बिहार लहूलुहान.. तेजस्वी की भाषा बोलने लगे चिराग के सांसद, नीतीश सरकार को घेरा
गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके। उन्होंने चिराग पर आरोप लगाया कि वह “बड़े बाप का बड़ा नेता होने का दंभ” पाले हुए हैं और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। मंडल ने उनके बयान को “बचकाना” करार देते हुए कहा कि “राजनीतिक परिपक्वता जरूरी है, खासकर जब आप गठबंधन का हिस्सा हों। सरकार के खिलाफ इस तरह बयान देना गलत है।”
वहीं गोपाल खेमका की हत्या और बिहार में बढ़ते अपराध पर गोपाल मंडल ने कहा कि यह सरकार का नहीं व्यवस्था का दोष है। पुलिस प्रशासन को और चुस्त दुरुस्त होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले भी अपराध होते थे और अपराधी बच जाते थे, लेकिन अब अपराधी पकड़े जाते हैं और उन्हें सजा भी मिलती है।