भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, और एक बार फिर उन्होंने अपने बयान से सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। छपरा में अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे निरहुआ ने विपक्षी नेताओं राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा।
निरहुआ ने दोनों नेताओं को “तारा और सितारा” की संज्ञा देते हुए कहा कि “इनका राजनीतिक करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है। न इनके पास संसद की कोई सीट है, न विधानसभा की, और न ही विधान परिषद की।” उन्होंने दोनों को “बेरोजगार नेता” करार दिया और कहा कि “राजनीतिक जमीन खोने के बावजूद ये गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं।”

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर ये दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। केंद्र में मोदी जी की सरकार है, और अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती, तो आम जनता का एनडीए पर से भरोसा उठ जाएगा।” निरहुआ ने ठाकरे बंधुओं पर गरीबों को सताने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी: “हिम्मत है तो किसी बड़े नेता से टकराकर देखें, सच्चाई सामने आ जाएगी। मैं 2008 से बोल रहा हूं और आज भी कह रहा हूं – गंदी राजनीति बंद करें, गरीबों पर जुल्म ढाना बंद करें।”