Rojgar Mela : देशभर में आज आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन समेत 47 स्थानों पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और उन्हें “विकसित भारत” के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
Bihar Politics : बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे.. ? चिराग पासवान ने उठा दिए सवाल
इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल द्वारा गया में स्थानीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन गया स्थित ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी, आदर्श परीक्षा केंद्र में किया गया, जहां रेलवे, डाक विभाग, जल विभाग और बैंकिंग क्षेत्र से चयनित 123 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, और डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने युवाओं को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया।
Bihar Politics : नित्यानंद राय ने बताया- लालू प्रसाद ने क्यों दिया था ‘भूरा बाल साफ करों’ का नारा..
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत की यात्रा में युवाओं की भागीदारी और उनका सशक्त होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज देश में जो अवसर सृजित हो रहे हैं, वे युवाओं की मेहनत और समर्पण के बिना अधूरे हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध करा रही है, जिससे वे सरकारी सेवाओं में अपना योगदान देकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।
Bihar News: सहरसा के सीओ को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया
वहीं केंद्रीय मंत्री मांझी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नौकरी मिलना एक शुरुआत है, लेकिन जिम्मेदारी के साथ काम करना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना देश के प्रति सच्ची सेवा है। उन्होंने सरकार की रोजगार नीति और पारदर्शी चयन प्रक्रिया की सराहना की।