होली के अवसर पर पटना (Patna) के मार्केट में खूब धूम देखी जा रही है। हर तरफ रंग, गुलाल, कपड़ों और मिठाइयों से दुकानें भरी पड़ी है। हर कोई होली की खरीदारी में मगन है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो होली के रंग में भंग डालने के लिए तैयार बेठे है। वहीं अगर आप होली में खरीदारी कर रहे तो हो जाए सावधान क्योंकि पटना में पॉकेटमारों की नजर अब आपके जेब पर है। जो कभी भी आप की होली बेरंग कर सकती है।
पॉकेटमार हुए शातिर
मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट का है। जहां पुलिस ने 19 साल की लड़की को एक महिला के पर्स को ब्लेड से काट कर उसमें रखें पैसे और जेवरात चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार लड़की के पास से पुलिस ने 21240 रुपए, 41 पीस सोने के जेवर और 23 पीस चांदी के जेवर जब्त किए।
महिला के पर्स से की चोरी
बता दें कि सोमवार की शाम पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट में सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली की रहने वाली 19 साल की मुस्कान उर्फ साजिया, होली की खरीदारी करने पहुंची महिलाओं के पर्स पर नजर गढ़ाए हुए थी। वहीं अचानक एक महिला की नजर मुस्कान उर्फ साजिया पर गई। महिला ने देखा की कैसे पलट झपकते ही साजिया ने भरे बाजार में एक महिला का पर्स काट उसमें रखें कैश को निकाल रही था। जब साजिया अपने मंसूबों को अंजाम दे रही थी की तभी उस महिला ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी सूचना बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत पीरबहोर थाने को दे दी। वहीं सुचना मिलते ही पीरबहोर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और भीड़ से बचाकर महिलाओं के पर्स काटने वाली युवती पॉकेटमार को थाने ले गए।
जेवरात समेत पैसे बरामद
वहीं जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तब साजिया ने बताया कि वह महिलाओं के पर्स में रखें लाखों रुपए के गहने चुरा कर अपने सुल्तानगंज वाले घर पर छिपा देती है। बता दें कि पुलिस साजिया के बयान के आधार पर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली में स्थित साजिया के मकान में छापेमारी की। जहां एक कमरे से कुल 41 पीस सोने के स्वर्ण आभूषण, 23 पीस चांदी के स्वर्ण आभूषण और 21 हजार 240 रुपए बरामद किए गए। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष ने कहा की साजिया के गिरोह में और जितने महिला और पुरुष पॉकेटमार शामिल है, उनकी पुलिस तलाश में लगी है।