बिहार में जारी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत कथित तौर पर वोटर लिस्ट से नाम हटाने और व्यापक अनियमितताओं को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक इसे लेकर सियासी बवाल जारी है। इंडी गठबंधन के सांसदों ने आज सोमवार को इसके खिलाफ संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसदों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की।
इधर, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी। पीएम मोदी भी इस चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा.. राजनाथ करेंगे बहस की शुरुआत
JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “हम सभी ने मांग की थी कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो… इससे पहले जब पुलवामा की घटना हुई थी, तब सुरक्षा को लेकर काफी बातें सामने आई थीं, वहां के तत्कालीन उपराज्यपाल ने भी इसे लेकर काफी बातें कही थीं, जिसके बाद लोगों में शंकाएं थीं, इसलिए अगर इस पर चर्चा होगी, तो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विचार सामने आएंगे। हम प्रधानमंत्री से भी इस चर्चा में हिस्सा लेने का अनुरोध करेंगे।”
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,’ पर कहा, “चिदंबरम राज्यसभा के सदस्य हैं, उन्हें अपना सवाल राज्यसभा में पूछना चाहिए, यहां चर्चा है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है… उनके हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, ये बाहर जाकर भाषण देना दिखाता है कि उनकी मानसिकता भागने की है, हमें उम्मीद है कि विपक्ष आज चर्चा से नहीं भागेगा।”






















