Bihar News: पटना में रविवार रात से हो रही बारिश ने राजधानी की ‘स्मार्ट सिटी’ की पोल खोल दी। पटना में थोड़ी सी बारिश क्या हुई, पूरा सिस्टम बह गया। नगर निगम के दावे, स्मार्ट सिटी के पोस्टर और सरकारी बजट सभी फिसड्डी साबित हुआ है। विधानसभा परिसर से लेकर मंत्री आवास तक जलमग्न हो गए।
Tej Pratap Yadav का बड़ा आरोप, मुझे बंधक बनाया गया, RJD से निकाला क्योंकि मैं दूसरा लालू बन गया था

जेडीयू MLC नीरज कुमार के घर की तस्वीरें वायरल हैं, जहां फर्श पर मछलियां तैर रही हैं। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का सरकारी आवास भी जलजमाव की चपेट में है। नगर निगम की जेसीबी सड़क को खोद कर नाले तक पानी को पहुंचा रही है ताकि कैंपस के अंदर से पानी को निकाला जा सके।

वहीं विधानसभा तक पानी भर गया। नगर निगम का दावा है कि निकासी व्यवस्था “दुरुस्त” है। कुल मिलाकर, तीन लाख करोड़ के बजट वाली सरकार अब “पानी निकालने” तक सीमित रह गई है।


दूसरी तरफ से पटना के जिला अधिकारी ने जल जमाव को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जल जमाव की कोई समस्या नहीं है। शहर के 18 संप हाउस चल रहा है। जिन इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी ,2 घंटे के अंदर जल निकासी हो जाएगी पटना नगर निगम की टीम के साथ जिला प्रशासन की टीम भी पूरी मुस्तादी के साथ काम कर रही है।