[Team insider] होली और शबे बरात को लेकर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सभी वार्डों में विशेष सफाई की जाएगी है। इसे लेकर झाड़ू, कूड़े का उठाव, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव, फॉकिंग, घासों की कटाई और गली मोहल्ले की बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई कराई जाएगी।
मेयर और डिप्टी मेयर सफाई मित्रों होली की दी बधाई
वहीं इस विशेष सफाई अभियान की शुरुआत मेयर आशा लकरा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम कार्यालय में सफाई मित्रों को तिलक लगाकर और होली की बधाई देते हुए की। मौके पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी के द्वारा सफाई मित्रों को भी तिलक लगाकर होली पर्व की बधाई दी।
साफ-सफाई कार्यों की जिम्मेदारी आप सभी के कंधों पर
मौके पर मेयर ने सभी सफाई मित्रों को होली पर्व और शबे बरात की बधाई देते हुए कहा कि आपसी भाईचारा चारे व सामाजिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए और अनावश्यक रूप से जलकर बर्बाद ना करें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में चार की साफ-सफाई कार्यों की जिम्मेदारी आप सभी के कंधों पर रहती है। आमजनों को निगम से सफाई की अपेक्षाएं रहती है। उसे हम में अमल करना चाहिए। मौके पर नगर प्रबंधक वार्ड सुपरवाइजर सभी सफाई मित्र व अन्य कर्मी उपस्थित थे।