दरभंगा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बुधवार के शाम को दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के उजैना गांव पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मुखिया मणीकांत यादव के आवास पर किया गया था। यहां तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बने, हमारा आशीर्वाद है।
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि भले ही वो लोग हमको पार्टी से निकाल कर अलग छोड़ दे वो अलग बात है। लेकिन मेरा आशीर्वाद मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ है। वहीं नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में चारो तरफ अपराध का बोलबाला है। अपराध के कारण चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस बार के चुनाव में NDA सरकार का जाना तय है।

जन संवाद कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव को मिथिला का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं मिथिला की इस पावन धरती का धन्यवाद करता हूं। तेज प्रताप यादव ने यहां जन संवाद में आए हुए हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं को भी सुना। इसके अलावा दरभंगा जिले के दरभंगा सदर विधानसभा में टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी के कैंपस में जनता को संबोधित किया। इंस्टीट्यूट के शिक्षकों द्वारा मिथिला का अंगवस्त्र और टोपी देकर सम्मानित किया गया।






















