कल यानी 8 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच शाह के दौरे से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने केंद्र से बड़ी मांग कर दी है। इसको लेकर मुख्य सचिव ने रेलवे को पत्र लिखा है। बिहार के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार को पत्र लिखकर पुनौरा धाम में एक रेलवे स्टेशन बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि चूंकि मंदिर तक पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण पहले से ही हो रहा है, और पास से रेलवे लाइन गुजरती है, ऐसे में रेलवे स्टेशन का निर्माण श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए जरूरी है।
गया एयरपोर्ट के ‘GAY’ कोड पर भड़के भाजपा सांसद, बदलने की मांग.. मंत्री ने कहा- अब कुछ नहीं हो सकता
मुख्य सचिव ने ज़ोर देकर कहा कि इस धार्मिक स्थल तक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेल कनेक्टिविटी अनिवार्य है। इससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को पुनौरा धाम पहुंचने में सहूलियत होगी। बता दें कि कल यानी 8 अगस्त को माता सीता के भव्य एवं दिव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 8 अगस्त को मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने वाले हैं।
बिहार में SIR को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी..
दरअसल, बिहार सरकार ने सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता सीता के जन्मस्थान पर एक भव्य जानकी मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया है। राज्य कैबिनेट ने इस परियोजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। पुनौरा धाम को धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। मंदिर निर्माण के साथ-साथ इस क्षेत्र के समग्र विकास की योजना बनाई गई है। अब इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए बिहार के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार को पत्र लिखकर पुनौरा धाम में एक रेलवे स्टेशन बनाने का अनुरोध किया है।






















