पटना में STET की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद सियासी माहौल गर्म है। इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि TRE-4 में 4.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं, ऐसे में सभी के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित करना और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करना सरकार के लिए फिलहाल संभव नहीं है क्यूंकि इसमें काफी समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता व्यवस्थित और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत बहाली करना है। मंत्री ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे TRE-5 परीक्षा, जो अगले वर्ष आयोजित होनी है, उसका इंतजार करें।
पटना में STET की मांग कर रहे युवाओं पर पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज.. CM हाउस घेरने निकले थे
सुनील कुमार ने यह भी कहा कि BPSC के माध्यम से जो शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, वह पूरी तरह फ्रेश बहाली प्रक्रिया थी और इसमें पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया। शिक्षा मंत्री की इस सफाई के बावजूद अभ्यर्थियों में नाराजगी बनी हुई है और वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।