मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना स्थित अपने अणे मार्ग आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से कुल ₹1247.34 करोड़ की पेंशन राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की। यह बढ़ी हुई पेंशन की दूसरी किस्त है, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को ₹1100 की मासिक सहायता दी गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, और ऐसे सभी लोगों को शीघ्र योजना में शामिल किया जाए।
IPRD बिहार ने दी जानकारी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD), बिहार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा: “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में ₹1247.34 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।” उक्त कार्यक्रम में सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े लाभुकों ने सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए इस संवेदनशीलता के लिए आभार जताया।
बिहार SIR बहुत बड़ा फ्रॉड है.. तेजस्वी यादव ने कहा- चुनाव आयोग को माफी मांगनी चाहिए
छह प्रमुख योजनाओं में मिल रहा लाभ
बिहार सरकार की इस पेंशन योजना के तहत छह प्रमुख योजनाएं शामिल हैं:
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- बिहार विकलांग पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
पहले इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रतिमाह ₹400 की सहायता मिलती थी, लेकिन जनता की मांग और चुनाव से पहले लिए गए फैसले के तहत नीतीश कुमार सरकार ने यह राशि करीब तीन गुना बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दी है। अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों के खातों में सीधे भेजी जा रही है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित वितरण सुनिश्चित किया जा सके।






















