बिहार के राजगीर में आयोजित एशियाई रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप 2025 का आज भव्य समापन हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 9 देशों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन के साथ खेल भावना की मिसाल पेश की। बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी एंड कॉम्प्लेक्स कैंपस स्थित रग्बी ग्राउंड पर रविवार को एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए।

हांगकांग और चीन बने चैंपियन
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हांगकांग ने चीन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हाफ टाइम तक 19 अंकों की बढ़त लेने के बाद हांगकांग ने श्रीलंका को 33-0 से मात दी। चीन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं भारत की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता। लड़कों के कांस्य पदक मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 19-7 से हराया।
Sports News: मोहम्मद सिराज के दीवाने हुए भारतीय खिलाड़ी.. सचिन ने लगाई तारीफों की झड़ी

महिला वर्ग के फाइनल में चीन ने हाफ टाइम तक 17 अंकों की बढ़त बनाई और अंत में हांगकांग को 29-21 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। भारत की महिला टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए उजबेकिस्तान को 12-5 से हराकर कांस्य पदक जीता।

समापन समारोह में दिखा उत्साह
समापन समारोह में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, और रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस मौजूद रहे। सभी ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इस अवसर पर कहा कि राजगीर अब अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का नया केंद्र बन रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना से खेलों को नई दिशा मिल रही है, और इस प्रतियोगिता की सफलता उसी का परिणाम है।

बिहार बन रहा है खेलों का हब
रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदान की गई विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं की प्रशंसा की और उन्होंने भारतीय रग्बी टीम की भी खूब तारीफ की है। राहुल बोस ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में खेल के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। अब राज्य एशियाई खेलों जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भी तैयार है। यह आयोजन इसकी एक मजबूत मिसाल है।”






















