Bihar News: जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 7.62 एमएम पिस्टल का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मामला सामने आने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार, जो दानापुर के सगुना मोड़ के निवासी हैं, स्पाइसजेट की फ्लाइट से पटना से अहमदाबाद जा रहे थे। बैग की एक्स-रे जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु का अलार्म बजा। बैग खोलकर जांच करने पर जिंदा कारतूस मिला।
छपरा में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे सरकारी सेवक.. शराब पार्टी करते एजीएम समेत पांच गिरफ्तार
कारतूस मिलने के बाद CISF के जवानों ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उन्हें हवाई अड्डा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंकित का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके बैग में कारतूस कैसे पहुंचा। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कारतूस कहां से आया और इसका स्रोत क्या है।






















