PM Modi Bihar Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में सभा स्थल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ वे खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से चर्चा हो रही है। गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडेय एवं संतोष सुमन, चिराग पासवान मौजूद हैं।

सभा को सबसे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संबोधित किया। केंद्रीय जीतनराम मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कई काम किए। उन्होंने कहा कि मगध क्षेत्र में आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे बन रहा है, जो गया और औंगाबाद जिले से वह गुजरेगा। 1300 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित हो रहा है। इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट भी मगध क्षेत्र को केंद्र सरकार ने दिए हैं। बोधगया मंदिर का सम्रग विकास होगा। वाराणसी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा।
जीतनराम मांझी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। अपने संबोधन में मांझी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए इतना काम किया है, जो विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात करने वालों के मुंह पर तमाचा है। इस दौरान मांझी ने कैबिनेट में अपने सहयोगी चिराग पासवान को लपेट लिया। माँझी ने कहा कि चिराग ने वजीरगंज और पूर्णिया में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किया था। पूर्णिया में तो काम चालू हो गया, लेकिन वजीरगंज में अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने इसे जल्द शुरू करवाने की मांग की। बता दें कि चिराग और मांझी के बीच पूर्व में विभिन्न मुद्दों पर जुबानी जंग हो चुकी है।

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री से बार-बार बिहार आने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की। सम्राट ने कहा कि नीतीश ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी है। उन्होंने कहा कि पीएम की बैठक में हमें डांट पड़ती थी कि सूर्य घर योजना पर काम क्यों नहीं हो रहा है। अब नीतीश सरकार ने घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगाने का फैसला लिया है। केंद्र से जो सब्सिडी मिल रही है उसके अलावा जो भी खर्च आएगा वो बिहार सरकार खर्च करेगी।






















