Nalanda News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। ताज़ा मामला नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड से सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर (बीसीएम) आशुतोष कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आशा कार्यकर्ता की बहाली के नाम पर 40 हजार रुपये की मांग की थी।
Bihar Politics: नीतीश कुमार को छोड़कर अकेले रोड शो करने लगे पीएम मोदी..
जानकारी के मुताबिक, इस्लामपुर वार्ड संख्या-20 निवासी रशीदा परवीन से बीसीएम आशुतोष कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि चयन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 40 हजार रुपये देने होंगे। पीड़िता ने तत्काल इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए निगरानी टीम ने जाँच की और आरोप सही पाए गए। इसके बाद जाल बिछाकर तय रकम लेते ही आशुतोष कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया गया।
Bihar Politics: ध्यान से सुन लो वोट चोरों.. मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
डीएसपी निगरानी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं और आरोपी को पटना स्थित मुख्यालय भेज दिया गया। इस कार्रवाई की खबर सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय दफ्तरों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों और अधिकारियों में खौफ का माहौल है, क्योंकि हाल के महीनों में निगरानी टीम ने भ्रष्टाचार के कई मामलों में लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां की हैं।






















