Bihar News: रोहतास जिले के सासाराम में रविवार को प्रेम प्रसंग के बीच खौफनाक वारदात सामने आई। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग की घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
चुनावी तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस.. सूचना तकनीक को किया दुरुस्त
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच किसी विवाद को लेकर यह कदम उठाया गया।
फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके। इस दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।






















