आयकर विभाग ने उद्योगपति जयकरण दफ्तरी से जुड़े 18 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। इस कार्रवाई में बिहार-झारखंड की संयुक्त टीम लगी हुई थी। कार्रवाई के दौरान जिले भर में कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। टीम में झारखंड और पटना से आए 200 से अधिक अधिकारी शामिल थे, जो करीब 100 वाहनों से पहुंचे। किशनगंज के नेमचंद रोड, भगत टोली, धर्मशाला रोड और पश्चिमपाली सहित कई हिस्सों में जांच की गई। वहीं, बंगाल के सिलीगुड़ी में भी छापेमारी जारी रही।
बिहार पुलिस अब नए अंदाज में दिखेगी, इस तकनीक और हथियार की मदद से क्रिमिनल्स का करेंगे सफाया
आयकर विभाग ने जयकरण दफ्तरी के मेगा मार्ट, दफ्तरी मॉल, दफ्तरी होटल और दफ्तरी फर्नीचर दुकान के दस्तावेजों की जांच की। दफ्तरी के कई बड़े चाय बागान, मॉल, कपड़ा, फर्नीचर, ठेकेदारी, होटल और वाहन व्यवसाय भी इस छानबीन के दायरे में हैं। केंद्रीय एजेंसी की टीमें भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक कर्मियों के साथ उद्योगपति के आवास और कार्यालयों पर तैनात रही। अधिकारियों ने कथित अवैध वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान मीडिया द्वारा बनाए गए वीडियो को डिलीट करवा दिया गया।






















