पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा करने में परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेलवे ने जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) और सोगरिया (कोटा) से गयाजी के लिए पितृपक्ष स्पेशल 3 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार यह ट्रेनें इस महीने (सितंबर) में अलग-अलग तारिखों पर चलेंगी.
Bihar News शराबबंदी के लिए कड़ा कदम, माफियाओं को सख्त चेतावनी
पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा करने में परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेलवे ने जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) और सोगरिया (कोटा) से गयाजी के लिए पितृपक्ष स्पेशल 3 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार यह ट्रेनें इस महीने (सितंबर) में अलग-अलग तारिखों पर चलेंगी.जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल गाड़ी(01705)- जबलपुर से 09, 14 और 19 सितंबर को शाम 7.35 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन सुबह 9.30 बजे गयाजी पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01706, गयाजी से 08, 13 और 18 सितंबर को दोपहर 2.15 बजे चलेगी. यह अगले दिन सुबह 4.15 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद वापसी की गाड़ी संख्या 09818 गयाजी से 08, 15 और 22 सितंबर को रात 1.15 बजे रवाना होगी. यह अगले दिन सुबह 1.10 बजे सोगरिया पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड, इकोनॉमी थर्ड, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे.





















