पटना मेट्रो परियोजना का सपना अब हकीकत बनने की ओर बढ़ रहा है। बुधवार से राजधानी पटना में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में यह ट्रायल मेट्रो डीपो के अंदर 800 मीटर लंबे ट्रैक पर होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह ट्रायल अगले एक हफ्ते तक चलेगा और इसके सफल रहने के बाद आईएसबीटी से लेकर भूतनाथ स्टेशन तक ट्रायल रन किया जाएगा।

पटना मेट्रो की रेड लाइन को पहले चरण में शुरू किया जाएगा, जो न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी जैसे अहम स्टेशनों से जोड़ेगी। इस लाइन पर प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो के संचालन की योजना बनाई गई है। रेड लाइन के शुरू होने से पटना में हजारों यात्रियों को जाम और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।
बिहार में अब और हाईटेक होगी VIP सुरक्षा.. जैमर से लेकर बुलेटप्रूफ गाड़ियों तक बढ़ेगी ताकत
ट्रायल रन से पूर्व मंगलवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की अपर प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने मेट्रो डीपो का दौरा किया। उन्होंने 132/33/25 केवी स्विचिंग स्टेशन का निरीक्षण किया और विद्युत सुरक्षा मानकों की जांच की। यह स्टेशन मेट्रो विद्युतीकरण का अहम हिस्सा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की तय समयसीमा को पूरा करने और हर स्तर पर सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष जोर दिया।
विद्युतीकरण की जांच पूरी होने के बाद मेट्रो ट्रेन को पहली बार वर्कशॉप से बाहर लाकर ट्रैक पर रखा गया। यह कदम परियोजना की प्रगति का प्रतीक है और इस बात का संकेत है कि पटना जल्द ही अपनी मेट्रो सेवा का आनंद लेने वाला है। खास बात यह है कि पटना मेट्रो का उद्घाटन इसी महीने 22 या 23 सितंबर को प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। ऐसे में यह ट्रायल रन सिर्फ तकनीकी जांच नहीं बल्कि उस बड़े आयोजन की तैयारी भी है, जिसका इंतजार बिहार के लोग लंबे समय से कर रहे हैं।






















