मामला मोतिहारी (Motihari) का है। जहां उत्पाद पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने पथराव किया। मोतिहारी उत्पाद वभाग टीम शराब के भंडारण में जुटी कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई थी जहां शराब कारोबारियों द्वारा पथराव किया गया। वहीं पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की। इस पथराव में पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। पथराव में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर और दो जवान घायल हो गए हैं।
शराब कारोबारियों के हमला के बाद उत्पाद पुलिस के अधिकारियों और जवानों को उल्टे पांव भागना पड़ा। घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव की है। जहां उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश सिंह के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह के एक झोपड़ीनुमा घर से 20 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है। इसी दौरान तस्करों को जैसे ही उत्पाद पुलिस के पहुंचने की भनक लगी कुणाल सिंह के साथ तस्करों के गैंग ने पहले उत्पाद पुलिस पर लोहा के रड और लाठी-डंडा से हमला कर माहौल को पहले खराब किया। उसके बाद स्थानीय ग्रामीण भी तस्करों के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव करने लगे। देखते हीं देखते कुड़िया गांव रणक्षेत्र बन गया। इसी बीच तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।
तस्कर द्वारा फायरिंग
तस्करों द्वारा चार राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है। जिस घटना में उत्पाद पुलिस की सभी गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश कुमार समेत जवान अंजन कुमार, होमगार्ड के जवान रामबाबू राय और नजीबुद्दीन जख्मी हो गए। उत्पाद इंस्पेकटर अंकेश कुमार के लिखित बयान पर कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह समेत ग्यारह नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ पिपराकोठी थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है।पुलिस छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कुणाल सिंह एक कुख्यात अपराधी है और हाल हीं में वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। जेल से जमानत पर निकलने के बाद उसने शराब का कारोबार शुरु कर दिया था।