राजधानी पटना के आर ब्लॉक गोलंबर के पास शनिवार को बड़ा बवाल हो गया। यहां बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार की गाड़ी और बिजली विभाग के एक कर्मचारी की गाड़ी आमने-सामने आ गई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के बाद एमएलसी जीवन कुमार के सुरक्षा गार्ड्स ने बिजली विभाग के कर्मचारी नरेंद्र कुमार की जमकर पिटाई कर दी। हमले में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह बिजली कर्मचारी की जान बचाई और उसे अस्पताल भेजा। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ जुटते ही एमएलसी के गार्ड्स मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बिजली कर्मचारी नरेंद्र कुमार (PESU का कर्मचारी) है। मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस घटना ने सुरक्षा गार्ड्स की गुंडागर्दी और सत्ता से जुड़े लोगों के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






















