पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को आ रहे हैं। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से कोसी और सीमांचल के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल का इलाका काफी पिछड़ा है। बाढ़ हर साल परेशानी का सबब बनती है। इसलिए इस इलाके में हाई डैम बनाने के साथ यहां की जनता को विशेष पैकेज मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम आएं तो पूर्णिया को हाईकोर्ट बैंच और उपराजधानी का दर्जा देने की सौगात दें। पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होने से गरीबों को सुलभ, सस्ती और त्वरित न्याय मिलेगी।
मखाना का उत्पादन सबसे अधिक सीमांचल में होता है। इसलिए मखाना बोर्ड का गठन भी पूर्णिया और कटिहार में होना चाहिए। पूर्णिया या सहरसा में एम्स स्थापित करने की घोषणा करें। कटिहार में रेलवे जोन बने। पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस वे चार साल के अंदर बने। उन्होंने पूर्णिया में सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मांग भी की। वह शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वह पूर्णिया एयरपोर्ट भी गए। उन्होंने कहा कि पूर्णिया से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद और बंगलौर के लिए भी हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए। इस दौरान मुख्य रुप से सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, प्रवक्ता राजेश यादव, प्रमुख जियाउल हक, संजय सिंह, कुमार दिवाकर सिंह, ललन सिन्हा, सुडु यादव, मंटू यादव, मनोज यादव, वकील दास, अशोक गुप्ता मौजूद रहे।
सांसद पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि चाहे विधायक हो या मंत्री बताएं कि वह सदन के भीतर अपने इलाके की समस्या को कितने बार उठाते हैं। जनता के मुद्दों पर कितनी बार बात करते है। उन्होंने कहा कि बतौर सांसद उनकी सदन में उपस्थिति 99.4 प्रतिशत है। सदन में सबसे अधिक बात उन्होंने रखी है। हाउस में बोलने पर पांच बार अवार्ड मिला है। उन्होंने जनता से जो वादा किया था वह पूरा हो रहा है। -पूर्णिया के विकास के लिए सबका सहयोग चाहिए पप्पू यादव ने कहा कि विकास में सबका सहयोग चाहिए। हमलोग मिलकर काम करें। श्रेय लेने का कोई औचित्य और मतलब नहीं है। 20 साल हम पूर्णिया में नहीं थे। तब तक कोई काम क्यों नहीं हुआ? मेरे आने के बाद काम हुआ तो यह मेरा श्रेय है। उन्होंने कहा कि बिहारीगंज-कुर्सेला रेल लाइन का पैसा मेरे आने के बाद मिला। किशनगंज-जलालगढ़ रेल लाइन मेरे आने के बाद बनने वाला है। मेरे आने से पहले कोई एक परियोजना क्यों नहीं ला पाए।






















