Hockey Asia Cup एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से मात दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शनिवार को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया। मैच के पहले क्वार्टर में ही भारत ने लगातार दो गोल दागकर चीन को दबाव में ला दिया। दूसरे क्वार्टर में भी एक और गोल कर भारतीय टीम ने बढ़त को और मजबूत किया। तीसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 2 और गोल दागे और मुकाबले को लगभग एकतरफा बना दिया। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत ने फिर दो गोल करते हुए चीन को 7-0 से रौंद दिया।
बिहार चुनाव 2025: एनडीए में सीटों की खींचतान, नीतीश कुमार की भूमिका पर सस्पेंस
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दर्शक लगातार भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे और बीच-बीच में बजते भोजपुरी गीतों पर जमकर थिरके। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों के हर मूव पर तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी। फाइनल में अब भारत का मुकाबला रविवार को कोरिया से होगा। भारतीय टीम ने विश्वास जताया है कि फाइनल में और बेहतर खेल दिखाकर एशिया कप ट्रॉफी देश के नाम करेंगे।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दर्शक लगातार भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे और बीच-बीच में बजते भोजपुरी गीतों पर जमकर थिरके। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों के हर मूव पर तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी। फाइनल में अब भारत का मुकाबला रविवार को कोरिया से होगा। भारतीय टीम ने विश्वास जताया है कि फाइनल में और बेहतर खेल दिखाकर एशिया कप ट्रॉफी देश के नाम करेंगे।






















