15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया के शीशा बाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी समीक्षा बैठक और निरीक्षण करने के लिए आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एसएसबी कैंप मैदान पहुंचे। जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई अहम निर्देश दिए। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
SSC MTS Vacancy 2025 खुशखबरी, एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 की वैकेंसी में बंपर बढ़ोतरी
जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई अहम निर्देश दिए। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। वहीं सीमांचल की महत्वपूर्ण कोसी मेची योजना, रेलवे के प्रोजेक्ट ,पावर स्टेशन प्रोजेक्ट, ग्रीन एक्सप्रेसवे सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। यह 40 से 45 हजार करोड़ रुपए की राशि की योजना होगी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि की योजना चालू होने से बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रगति आएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्णिया में 14 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।






















