पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर करीब एक महीने से धरना पर बैठे आंदोलनकारियों पर आज पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दरअसल राजस्व एवं भूमि विभाग में संविदा पर बहाल करीब 9000 कर्मियों की सरकार ने एक साथ पिछले दिनों सेवा समाप्त कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद तमाम कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी था।
काठमांडू एयरपोर्ट बंद, नेपाली सेना ने प्रदर्शनकारियों से की हथियार वापसी की अपील
बुधवार को बीजेपी कार्यालय के पास संविदा कर्मी पहुंचे थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एक साथ हजारों कर्मी बीजेपी दफ्तर के पास पहुंच गये। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस ने संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके कारण कई आंदोलनकारियों का सिर फट गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है।
इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ संविदा कर्मियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई की लोग निंदा कर रहे हैं और सरकार से मांगे पूरी करने की बात कह रहे हैं। बता दें कि 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर बहाल करीब 9000 कर्मियों की सेवा एक साथ समाप्त कर दी गयी है। इनकी मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया। अब खाली पड़े पद पर सरकार फिर से बहाली निकालने जा रही है। इसी बात को लेकर हटाये गये संविदा कर्मी आक्रोशित हैं और सरकार से मांगे पूरी करने की अपील कर रहे हैं।






















