एक्स प्लेटफार्म पर असद नाम के पाकिस्तानी हैंडलर ने 12 सितंबर को शाम 4 बजे बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद पुलिस मुख्यालय ने एहतियातन सभी जिलों को अलर्ट जारी करते हुए चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। खासकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, प्रमुख बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जांच और गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बम निरोधक दस्तों को भी लगाने को कहा गया है।
हाल के दिनों में शरारती तत्वों के द्वारा लगातार इस तरह बम धमाकों की धमकी दी जा रही है। तीन-चार दिन पूर्व पटना साहिब गुरुद्वारा और इसके पहले 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट में भी बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी। दोनों ही मामलों में पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जांच भी की मगर कुछ नहीं मिला। बिहार में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है। कुछ दिन पहले बिहार में तीन आतंकियों के घुसने का अलर्ट भी जारी हुआ था। लेकिन पुलिस ने खुद ही यह बयान दिया था कि बिहार में कोई आतंकी नहीं घुसा है। नेपाल मामले को लेकर भी बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस मुस्तैद है।






















