बिहार में नीतीश सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा (जिबेश कुमार या जीवेश कुमार मिश्र) पर एक यूट्यूबर ने पीटकर खून बहाने और कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया है। जाले विधानसभा क्षेत्र के रामपट्टी गांव का मामला है, जहां मंत्री जीवेश मिश्रा एक परिवार में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। वैसे, जीवेश मिश्रा दरभंगा के जाले से बीजेपी के विधायक भी हैं।
पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल
ग्रामीणों के मुताबिक स्थानीय यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्या को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा से सवाल पूछ दिया। आरोप है कि सवाल पूछने पर मंत्री जीवेश मिश्रा भड़क गए और सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी। यूट्यूबर दिलीप का कहना है कि इस दौरान मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया और कपड़ा तक फाड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंघवारा थानाध्यक्ष सहित SDPO 2 शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया।
बताया जाता हैं कि सिंघवारा प्रखंड के राजो पंचायत स्थित रामपट्टी सहनी टोल में भाजपा की ओर से रविवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में गांव के यूट्यूबर ने गांव के सड़क की दुर्दशा पर सवाल पूछ दिया। बार-बार प्रश्न पूछने पर प्रोग्राम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अफरा-तफरी में मंत्री जीवेश मिश्रा के एस्कार्ट्स वाहन के पिछले भाग का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंत्री के समर्थकों ने आक्रोशित होकर धक्का-मुक्की और मारपीट की। यूट्यूबर दिलीप सहनी दिवाकर ने मंत्री जीवेश और उनके समर्थकों पर गाली-गलौच कर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। यूट्यूबर के चेहरे पर खून भी वीडियो में दिख रहा है, उसका कपड़ा फटा हुआ है। मंत्री जिवेश मिश्रा पर जबरन अपनी कार में खींचने और माइक, मोबाइल को तोड़ने का आरोप यूट्यूबर ने लगाया।






















