केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे पर राहुल गांधी और आरजेडी पर जमकर निशान साधा। शाह ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि घुसपैठिया बचाव यात्रा है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस हर बार फेक नैरेटिव फैलाती है। राहुल गांधी ने एक यात्रा की। उनकी यात्रा का विषय वोट चोरी नहीं था। उनका विषय अच्छी शिक्षा, रोजगार, बिजली, सड़कें नहीं थीं, बल्कि बांग्लादेश से आए अवैध घुसपैठियों को बचाना था। यह राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी। रोहतास जिले के डेहरी में 10 जिलों के चयनित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अन्य दलों में नेता चुनाव जीतते हैं, लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता ही चुनाव जीतते हैं।
बिहार राज्य महिला आयोग का आज 24वां वर्षगांठ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन
दिल्ली में cec का बैठक होने पर …. यह लोग चुनाव में पिकनिक मनाने आते हैं कई दशक तक राजनीति सत्ता में बैठकर यह राजनीति को अपना जागीर समझ लिए हैं और अपनी जमीदारी बढ़ाने का खेल खेल रहे हैं कांग्रेस और राजद का यह लोकतंत्र की धरती बिहार है परिवार तंत्र को और उनके जमीदार को स्वीकार नहीं करेगा भीमराव अंबेडकर ने कहा था रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा अब कोई भी राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होगा रोजगार छीनना वाला रोजगार देगा नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाने वाला बिहारी को बर्बाद करने का गली बिहारी शब्द को बनाने वाला बिहारी के सम्मान की मनसा नहीं यह छुपी भेड़िए की तरह लोग भूखे सरकारी तंत्र को लूटने के लिए आज बिहार के अंदर राजद कांग्रेस ने कास्ट करप्शन और क्रीम को पोषित किया है और कास्ट करप्शन क्राइम बिहार को बर्बाद किया है इस मानसिकता के लोग जब तक रहेंगे बिहार आगे नहीं बढ़ सकता है
शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने आरजेडी और उनके सहयोगियों को सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन वहां फिरौती और हत्या जैसी घटनाएं होने लगीं। इससे राज्य की समृद्धि नहीं हो सकती। अगर युवाओं को आगे बढ़ना है और बिहार को विकास की राह पर ले जाना है तो आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार को वोट देकर मजबूत बनाना होगा।






















