अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने दावा किया कि उनके “ट्रेड” वाले कूटनीति फॉर्मूले ने भारत और पाकिस्तान के बीच के संघर्ष को खत्म कर दिया. साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि सात युद्ध रोकने के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए.ट्रंप ने कहा, “हम दुनिया के मंच पर ऐसे काम कर रहे हैं कि हमें पहले से कहीं ज्यादा सम्मान मिल रहा है. हम शांति समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं.” उनके अनुसार, अमेरिका की कूटनीति अब विश्व स्तर पर ऐसी प्रशंसा पा रही है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.
4 महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल आए युवक की संदेहास्पद मौत
ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि अगर वे इसे खत्म कर देंगे तो नोबेल शांति पुरस्कार मिल सकता है. ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने तो सात युद्ध पहले ही रोक दिए हैं. ये सिर्फ एक और बड़ा युद्ध है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका पुतिन के साथ अच्छा संबंध है, और रूस-यूक्रेन संघर्ष को भी एक तरह या दूसरी तरह सुलझाया जा सकता है.






















