सीएम नीतीश बिहार के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। जानकारी के अनुसार राज्यकर्मचारियों को गुरुवार से सितंबर महीने के वेतन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। सीएम ने यह फैसला दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए लिया है। कर्मियों को मेला के दौरान किसी तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और खुशी से त्यौहार का आनंद उठा सकें।
जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के हस्ताक्षर से इसका आदेश जारी किया गया है. बता दें कि राज्य सरकार के कर्मियों के अलावा हाई कोर्ट, विधानसभा, विधान परिषद एवं राजभवन के कर्मियों को भी सितंबर का वेतन समय से पहले ही दे दिया जाएगा. लेटर की कॉपी सभी कोषागार पदाधिकारियों को दे दी गई है. अब वेतन मिलना शुरू हो जाएगा. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दिख रही है.
बिहार सरकार के इस फैसले से न सिर्फ कर्मचारियों को फायदा होगा, बल्कि इसका सीधा असर स्थानीय अर्थव्यवस्था और बाजारों पर भी देखने को मिलेगा. त्योहार से पहले वेतन मिलने से लोग खरीदारी में अधिक खर्च कर सकेंगें. इससे खुदरा व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को लाभ होगा. इसके अलावा इससे त्योहारों की रौनक और उत्साह भी दोगुना हो जाएगा.






















