बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने चंपारण में अपनी राजनीति पकड़ मजबूत करने की रणनीति बना रही है। पश्चिम चंपारण इन दिनों प्रांतीय नेताओं की सक्रियता का गवाह बन रहा है। हालांकि 23 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां कई विकास योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को बड़ी सौगात दी थी. अब 26 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह बेतिया आने वाले हैं।
पहली बार रेल लॉन्चर से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण
अमित शाह जिले में कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में सारण-चंपारण प्रमंडल के 10 जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक करने आ रहे हैं. दोनों बड़े नेताओं का कुछ ही दिनों के अंतराल में चंपारण दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमित शाह संगठनात्मक स्तर पर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने और चुनावी रणनीति को धार देने की कोशिश कर सकते हैं.अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने खुद स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. चर्चा है कि अमित शाह की इस बैठक में बूथ स्तर तक की चुनावी तैयारियों पर बातचीत की जायेगी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के प्रयास को एनडीए के चुनावी अभियान की मजबूत शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. यह संदेश भी जा रहा है कि भाजपा और जदयू एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे और कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक, सभी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी.






















