पटना में दुर्गा पूजा को देखते हुए यातायात प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. शहर में भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 29 सितंबर की दोपहर 3 बजे से 2 अक्टूबर की रात 11 बजे तक यातायात नियमों में बदलाव रहेगा. इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा, जबकि कुछ सड़कों पर वन-वे और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है.
सोनम वांगचुक को हाई सिक्योरिटी जेल में किया गया शिफ्ट, लेह में इंटरनेट सेवा ठप
निर्धारित समयावधि में पटना जंक्शन, भट्टाचार्य चौक, स्वामीनंदन तिराहा से डाकबंगला चौराहा तक किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड तक भी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड, टाइटल वॉच मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़, छज्जुबाग और पटना म्यूजियम के आसपास वाहनों की पार्किंग पूरी तरह बंद रहेगी.
पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहनों को गिरियाटोली चौक से एग्जीबिशन रोड होकर गुजरना होगा. इस अवधि में मालवाहक और यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होगा. मेट्रो और अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े भारी वाहनों पर भी रोक रहेगी.रांची रोड से नाला रोड होते हुए मछली मंडी तक ऑटो और टोटो के परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी। वहीं, 9 से 13 अक्टूबर तक ई-रिक्शा, ऑटो आदि का परिचालन दोपहर 2 बजे से रात 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, ताकि त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।






















