मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गोपालगंज (Nitish Kumar Gopalganj) पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को बड़ी सौगात देते हुए 1585 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें 124 नई योजनाओं का शिलान्यास और 61 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। इस मौके पर सबेया एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया गया, जो लंबे समय से यहां के लोगों की उम्मीदों से जुड़ा हुआ है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन योजनाओं में सबसे बड़ा हिस्सा पथ निर्माण विभाग का है, जिस पर 487.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क संपर्क बेहतर होने से न केवल स्थानीय आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार और निवेश को भी गति मिलेगी। जल संसाधन विभाग की योजनाओं पर 351.51 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी और बाढ़ नियंत्रण में भी सुधार की उम्मीद है।
Harnaut Vidhan Sabha 2025: नीतीश कुमार की कर्मभूमि, जेडीयू का अभेद किला और बदलते राजनीतिक समीकरण
भवन निर्माण विभाग की 11 योजनाओं पर 200.37 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे सरकारी दफ्तरों और संस्थानों का बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा। ग्रामीण कार्य विभाग की 91 योजनाओं पर 177.57 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका सीधा लाभ गांवों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने में मिलेगा। इसके अलावा ऊर्जा विभाग की योजनाओं पर 56.20 करोड़, शिक्षा विभाग पर 15.85 करोड़ और नगर विकास एवं आवास विभाग पर 6.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबेया एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया और जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री संजय झा मौजूद थे। इस दौरान गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि केंद्र की उड़ान योजना में शामिल सबेया एयरपोर्ट चालू होने से जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यहां विकास की रफ्तार और तेज होगी।






















