सीतामढ़ी जिले में अपराधियों का तांडव मचा है. पुलिस एक घटना की जांच में जुटी रहती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. एक बार फिर सोमवार को सीएसपी संचालक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिहार में इस दिन होगी वोटिंग.. चुनाव आयोग से मिला बड़ा अपडेट
घटना के बाद परिजन उसे शहर के एक नर्सिंग होम में लाए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने की बात कही जा रही है, जिसमें तीन अपराधी देखे गए हैं. घटना जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के निमबाड़ी चौक की है. मृतक का नाम श्रवण यादव बताया गया है. वह बासुकी गांव का रहने वाला था.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक अपराधी बाइक पर बैठा हुआ था, जबकि दो अपराधी (काला और उजला शर्ट) दुकान पर पहुंचे और संचालक श्रवण को पांच गोलियां मार दी. फिर एक ही बाइक से तीनों अपराधी फरार हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने नीमबाड़ी चौक पर ही सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी. एसपी अमित रंजन के स्तर से कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब एक घंटा बाद ही जाम समाप्त हो गया.परिजनों ने बताया कि श्रवण की किसी से कोई दुशमनी नहीं थी. उसे दो पुत्र व एक पुत्री है. अपराधी दुकान से पैसों की लूटपाट कर सके या नहीं, इसकी जानकारी नहीं चल सकी है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना में संलिप्त दो अपराधियों की पहचान कर ली गई है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना का कारण पुरानी साजिश लगती है.






















