प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ग 9-10 के 25 लाख विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 450 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति राशि भेजी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पुननिर्मित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ””बिहार युवा आयोग”” का शुभारंभ किया.
शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, मखाना को अंतरराष्ट्रीय थाली तक पहुंचाएंगे
उन्होंने ””मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना”” के लाभुकों को राशि का वितरण किया. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन सहित एनआइटी, पटना के बिहटा कैंपस का लोकार्पण किया. . यह कार्यक्रम नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ.
नरेन्द्र मोदी ने पीएम उषा अभियान के तहत बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नयी शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधाओं का शिलान्यास किया. वहां नवचयनित 3942 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इसमें पटना विश्वविद्यालय, पटना, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय, पटना शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान बिहार के युवाओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि देशभर के आइटीआइ टॉपर्स के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है.






















