बिहार में एक और भर्ती निकली है. इस बार ये भर्ती केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से निकलाी गई है. बिहार मद्य निषेध सिपाही, कक्षपाल एवं चलंत दस्ता सिपाही के 4128 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 6 अक्टूबर 2025 से शुरू है.
सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत, 21 लाख महिलाओं के खाते में दिए 10000
इस भर्ती के लिए आवेदन करने प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2025 है. आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा. न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु- 25 वर्ष
कक्षपाल पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करनेके लिए 100 रुपये के आवेदन शुल्क देना होगा.इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तीन चरण की परीक्षा से गुजरना होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)






















