ट्रंप ने कहा है कि समय की नजाकत है, वरना भारी खून-खराबा होगा. अब जरा सोचिए, वही ट्रंप जो अपने कार्यकाल में इजरायल-हमास विवाद को और सुलगाते दिखे थे, आज खुद “वार्ताकार” बनकर मैदान में उतर आए हैं. इजरायल और हमास के बीच सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में बड़ी बातचीत तय है
बिहार में नौकरी की बहार, जेल वार्डर के पद पर निकली Vacancy
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर लिखा है कि इस सप्ताह के अंत तक हमास और दुनिया भर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य सभी) के साथ बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है. अब तकनीकी टीमें सोमवार को मिस्र में अंतिम विवरणों पर काम करेंगी. पहला चरण इसी हफ्ते पूरा हो जाना चाहिए. समय की कमी है, वरना भारी रक्तपात होगा
ट्रंप ने अपने दामाद जैरेड कुशनर और पश्चिम एशिया के शीर्ष वार्ताकार स्टीव विटकॉफ को अमेरिकी प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए काहिरा भेजा है. वहीं इजरायल का एक प्रतिनिधिमंडल भी बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए मिस्र में मौजूद है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि बातचीत के बाद, इजरायल ने प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमति दी है, जिसे हमने हमास के साथ साझा किया है. जब हमास पुष्टि करेगा, युद्धविराम तुरंत प्रभावी होगा, बंधक और कैदी अदला-बदली शुरू होगी






















