पवन सिंह की अपनी पत्नी ज्योति सिंह से विवाद चल रहा है. मामला अब घर से निकलकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है. इसी कड़ी में बुधवार को ज्योति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. इस पोस्ट में उन्होंने यूपी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है.
बिहार लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा की आंसर की जारी
ज्योति सिंह ने लिखा, ”माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, सादर नमस्कार, आपको न्याय और इंसाफ के लिए पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में जाना जाता है. 5 अक्टूबर को मेरे साथ आपकी शासन की पुलिस, विशेष रूप से थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के एसएचओ उपेन्द्र सिंह द्वारा जिस प्रकार का अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया गया, उसने मुझे गहराई से आहत किया है.
उन्होंने अपने पोस्ट में खुद को बलिया की बेटी बताते हुए भावनात्मक अंदाज में सवाल उठाया और लिखा, ”मैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेटी होने के नाते आपसे यह पूछना चाहती हूं कि क्या आज एक पत्नी अपने पति से मिलने जाए, तो उस पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है?






















