सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतारने की योजना बनाई जा रही है. दो सीटों- सिकंदरा और राजापाकड़ में से किसी एक से उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को सौंपी 24 सीटों की लिस्ट, NDA में नई खींचतान शुरू
अरुण भारती फिलहाल जमुई से सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम रखा और शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. अब यह चर्चा जोरों पर है कि एलजेपी (रामविलास) उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारकर पार्टी की संगठनात्मक पकड़ और व्यापक जनाधार को मजबूत करना चाहती है.
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और चिराग पासवान के बीच हाल ही में बैठक हुई, जिसमें भाजपा 20 से 22 सीटों का प्रस्ताव रख चुकी है. मगर चिराग पासवान 35 सीटों से कम पर तैयार नहीं हैं.






















