छठ पर्व को लेकर पटना में 108 गंगा घाटों पर तैयारियां शुरूइस बार छठ महापर्व के अवसर पर पटना सिटी से दीघा तक लगभग 25 किलोमीटर की लंबाई में गंगा नदी के 108 घाटों पर अर्घ्य अर्पण की विशेष व्यवस्था की जा रही है। छठ व्रतियों के लिए सभी घाटों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, रेत (सैंड), और वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान-जनता को जो चाहिए था, NDA सरकार ने किया
गंगा के जलस्तर की बात करें तो इस वर्ष यह पिछले साल की तुलना में अधिक देखा जा रहा है। 1 से 7 अक्टूबर के बीच जलस्तर में लगभग 53 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। बुधवार सुबह दीघा घाट पर जलस्तर 49.20 मीटर और गांधी घाट पर 48.08 मीटर रिकॉर्ड किया गया। हालांकि पिछले 24 घंटे में जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की गिरावट आई है। जलस्तर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग और साइनेज लगाए जा रहे हैं
छठ महापर्व सूर्य की उपासना का पर्व है, जो आस्था और पवित्रता का प्रतीक है। इसी दिन व्रती निर्जला उपवास रख कर उगते डूबते सूर्य को अर्ध देती है।घाटों पर गूंजती गीतों और आरती से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।






















