पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया स्थित मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचकर अपने घायल भगनी केसरी मांझी एवं उसके परिजनों से मुलाकात की। मांझी ने कहा कि गहण अपराध हुआ है। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने केसरी मांझी के घर में घुसकर मारपीट की है। अपनी जमीन पर भी उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। पुलिस कमजोरी है। कहा कि हमारे घर यह घटना होती तो गोली मार देते।
चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी भांजी पचायत समिति का चुनाव जीती है। इससे कोइरी समाज खुन्नस खाए बैठा है। चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित केसरी के बेटे अविनाश ने बताया कि वे सभी जमींदार लोग हैं। किसी को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहते हैं। भुईया समझकर प्रताड़ित किया गया है। पहले भी धमकी दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें : Patna: मुकेश सहनी का पलटवार, मेरे घर पर कब्जा बर्दाश्त नहीं